पीरियड्स!

Image credit: Getty

महिलाओं को नहीं
करने चाहिए ये 8 काम

आइए जानते हैं, ऐसी बातें, जिनका पीरियड्स
के दौरान सभी महिलाओं को ध्यान रखना चाहिए

Video credit: Getty

1. नो टु फास्ट‍िंग

पीरियड्स के दौरान उपवास न करें. अगर आहार ठीक से नहीं लिया, तो भारी पड़ सकता है, इसलिए पीरियड्स के दौरान पौष्टिक आहार लें.

Video Credit: Getty

2. पैड बदलती रहें

एक ही पैड को लम्बे समय तक इस्तेमाल न करें. यह संक्रमण की वजह बन सकता है. निश्चित अंतराल पर पैड बदल लें. संक्रमण से बची रहेंगी.

Video credit: Getty

3. कोई बहाना नहीं

इस दौरान चिड़चिड़ापन या शुगर और जंक फूड की क्रेविंग भी महसूस कर सकती हैं, लेकिन खुद को समझाएं और अनहेल्दी खाने से दूर रहें.

Image credit: Getty

4. हेवी एक्सरसाइज़ नहीं

अगर आप हेवी एक्सरसाइज़ रुटीन को फॉलो करती हैं, तो इस दौरान भारी शारीरिक श्रम से बचें. यह कमर दर्द या अकड़न की वजह बन सकता है.

Image credit: Getty

अभी बच्चे नहीं करना चाहतीं, तो संबंध न बनाएं. पीरियड्स के दौरान भी आप गर्भवती हो सकतीं हैं.

5. असुरक्षित संबंध... न!

Image credit: Getty

पीरियड्स के दौरान हार्ड सोप से जननांगों को साफ न करें. यह खुजली या दूसरे संक्रमण का कारण बनकर आपको असहज कर सकती है.

6: करें खुद को साफ

Image credit: iStock

जननांगों को साफ करने के लिए एल्कोहल वाले वेट टिशू पेपर का इस्तेमाल न करें. ऐसा करने से ड्राईनेस बढ़ सकती है.

7. कैसे करें साफ

Video credit: Getty

पीरियड्स टालने के लिए मेडिसिन नुकसान कर सकती है, भारी ब्लीडिंग भी हो सकती है. डॉक्टर से सलाह के बाद ही इसे लें.

8. गोली लेने से पहले...

Image credit: Getty

और अपडेट्स के
लिए क्‍लिक करें

Image credit: Getty

Click Here